नमक खाने वाले हो जाओ सावधान, गरीबों को परोसा जा रहा घटिया किस्म का नमक, नमक में निकल रहे कंकर

छिंदवाड़ा  | मध्य प्रदेश सरकार जहां एक तरफ गरीबों को हर माह राशन दिया जाता है जो गरीबों की कल्याणकारी योजना में शामिल है वहीं दूसरी और अधिकारी इन योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं यदि आप राशन का नमक खाते हैं तो हो जाइए सावधान एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया जिसे सुनकर अधिकारी भी चौंक गए |

दरअसल एक शिकायतकर्ता सुखपाल बघेल नमक का पैकेट लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे उन्होंने बताया कि इस नमक के पैकेट में रेत और कंकर मिक्स है जो राशन दुकान में गरीबों को मिल रहा है जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई तो अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को नमक का पैकेट लेकर जांच के लिए बुलाया तो जांच के दौरान अधिकारियों ने जब उसे पानी में घोलकर देखा तो उसमें रेत और कंकर पाए गए इसके बाद अधिकारियों ने प्रथम दृष्टि सही पाए जाने पर नमक का सैंपल लिया और जांच के लिए पहुंचाय वहीं पंचनामा बनाकर संबंधित अधिकारियों को जांच सौंपने की बात कही है हम आपको बता दें कि अफसर की अनदेखी से गरीबों को घटिया किस्म का चावल भी परोसा जा रहा है धूल भरा टूटन वाला चावल हितग्राही लेने को मजबूर हैं राशन लेने वाले लोग चावल की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं |