सुरक्षा कर्मियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, फिर पेट्रोल डालकर शव को किया आग के हवाले…
जबलपुर | जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र से सामने आई है| जहां आए दिन शराब पीने बैठे युवक के बीच रोज-रोज की बेइज्जती से परेशान होकर निजी प्रेस बिल्डिंग के अंदर दो सुरक्षा कर्मियों ने 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी और शव को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया| वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने थाने जाकर सरेंडर कर दिया| जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है|
यह घटना एक निजी प्रिंटिंग प्रेस की बिल्डिंग में हुई| जो कई सालों से बंद पड़ी थी| बैंक ने इस बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए हेमराज सरिया और ज्ञानी सिंह ठाकुर को तैनात किया था| मृतक विकास पटेल इसी बिल्डिंग के पास पान की दुकान चलाता था| पिछले कुछ महीनों से विकास और दोनों सुरक्षा कर्मी अक्सर साथ में शराब पीते थे| घटना के दिन भी तीनों ने शराब पी| नशे की हालत में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद हेमराज और ज्ञानी ने विकास पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया| विकास की मौके पर ही मौत हो गई|
इसके बाद दोनों आरोपियों ने शव को बिल्डिंग के अंदर ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी| आग की लपटें और धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी| मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जबकि पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच शुरू की| शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है|
ओमती थाना टीआई राजपाल बघेल ने बताया कि “दोनों आरोपी बैतूल और डिंडौरी के रहने वाले हैं| हत्या की मुख्य वजह आपसी विवाद है| आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है| इसके साथ ही मृतक ओमती थाना जिला बदर यानी कि एनएसए का भी आरोपी था, जो पुलिस थाने जाकर हाजिरी लगाता था| इस बीच, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी खुद ओमती थाना पहुंचे और सरेंडर कर दिया| प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे आपसी विवाद की वजह सामने आई है| यह जघन्य घटना आपसी विवाद के गंभीर परिणामों को दर्शाती है| पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है|
