नक्सगली मुठभेड़: पामेड़ इलाके में माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे जवान, रात से हो रही क्रॉस फायरिंग
जगदलपुर | सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बीजापुर में कल देर शाम से भीषण मुठभेड़ चल रही है | दो दिन पहले पामेड़ थाना क्षेत्र के झिड़पल्ली 2 में नए कैंप खोला गया | इस कैंप के आउटर कॉर्डन में सुरक्षा पर तैनात जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है | बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है |
गुरुवार को शुरू हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ का लाइव वीडियो भी सामने आया है | जिसमें जवान बड़े ही उत्साह और जोश के साथ नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं | नक्सलियों पर लॉन्चर दागे जा रहे हैं | मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा, बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव, सीआरपीएफ 228वी बटालियन के कमांडेंट लतीफ कुमार साहू व एएसपी संजय ध्रुव समेत कई पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे | बताया जा रहा है कि नक्सलियों की ओर से रुक रुककर हैवी फायरिंग की जा रही है | जिसका जवाब सुरक्षा बलों के जवान दे रहे हैं |
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ शाम साढ़े 7 बजे से शुरू हुई | जो रात 11 बजे तक चलती रही | इसके बाद से रुक रुककर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है | इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं | दोनों DRG के जवान है | जिनका नाम गजेंद्र और कृष्णा है | दोनों जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं |