रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका से छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों ने राजभवन में मुलाकात कर दुर्ग में आयोजित जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी का एलबम भेंट किया। विश्व एड्स दिवस पर राज्यपाल को रेडक्रॉस टीम ने बैज लगाकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने सिकल सेल एनीमिया और ब्रेस्ट कैंसर के सर्वे और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रेडक्रॉस पदाधिकारी, काउंसलर, और जूनियर रेडक्रॉस के सदस्य उपस्थित रहे।