ईवीएम पर कवासी लखमा का तीखा हमला: बैलेट पेपर से चुनाव की मांग और आंदोलन का ऐलान
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के कोंटा विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ईवीएम के खिलाफ बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव ईवीएम से कराए गए, तो कांग्रेस इसमें भाग नहीं लेगी। उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की और भाजपा पर चुनावी हेरफेर के आरोप लगाए। लखमा ने कांग्रेस की ओर से ईवीएम विरोधी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की, इसे जनता और लोकतंत्र के लिए जरूरी बताया।