सूदखोर के आतंक से परेशान युवक ने जहर खाकर दी जान

इंदौर | जिले  में सूदखोरी से परेशान एक युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, ऑनलाइन गेमिंग के लिए लिए थे उधर पैसे, तेजाजी नगर स्थित ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था इलाज…

इंदौर के ग्राम दतोदा में रहने वाले छोटू पिता परमानंद राठौर इंदौर के मुसाखेड़ी इलाके में किराए से रहता था। जहां पर उसके द्वारा ऑनलाइन गेम खेलने के लिए ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। जिसको न चुकाने के कारण उसपर लगातार सूदखोर दबाव बना रहे थे। जिससे परेशान होकर युवक के द्वारा जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जहर खाने के बाद युवक को उपचार के लिए तेजाजी नगर स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच भी पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है।