निजी अस्पताल ने 200 फर्जी सैलरी बैंक अकाउंट खोल कर 90 लाख की ठगी

इंदौर  |  जिले के निजी अरबिंदो अस्पताल में एच आर एक्जीक्यूटिव ने 200 फर्जी सेलरी बैंक एकाउंट खोलकर 90 लाख रुपए से ज्यादा का सैलरी घोटाला किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एचआर एग्जीक्यूटिव ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर करीब 200 कर्मचारियों की फर्जी भर्ती दिखाई और अकाउंट से रुपए का हेरफेर कर दिया था।

तीन दिन पहले इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के उज्जैन रोड स्थित अरविंदो अस्पताल में 200 लोगों को कर्मचारी बताकर खाते खोलकर उसमें सेलरी ट्रांसफर करने का मामला सामने आया था। इस मामले में बाणगंगा पुलिस ने अरबिंदो अस्पताल में 90 लाख रुपए के गबन के मामले में एचआर एग्जीक्यूटिव वैभव पोरे और हिमांशु ठाकुर व अन्य दो साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।

आरोपियों ने करीब 200 अस्थायी कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति बताकर अकाउंट में हेर फेर करते हुए यह गबन किया। इस मामले संस्थान के एच आर मैनेजर ने बाणगंगा पुलिस थाने के मामला दर्ज करवाया था जहां पुलिस की जांच में पता चला कि वैभव ने अक्टूबर 2023 से लेकर नवंबर 2024 तक करीब 1 साल में यह फर्जीवाड़ा किया है और अस्थाई कर्मचारियों के नाम पर किए गए गबन की राशि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के अकाउंट में ट्रांसफर की गई है।।जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पोरे ने कुछ रुपए उसने अपनी गर्लफ्रेंड पर भी खर्च किए हैं। फिलहाल पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन की और से भेजे गए दस्तावेजों और ऑडिट रिपोर्ट की जांच के बाद मामला कायम कर आरोपी वैभव को गिरफ्तार कर लिया है,

बाइट – राम स्नेही मिश्रा, एडिशनल डीसीपी जोन