सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद
रायपुर | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से 3 ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। वहीं अभी दोनों ओर से जंगल में रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है। सुकमा के SP किरण चव्हाण ने 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि यह बड़ी सफलता है। जवान मौके पर ही हैं। लौटेंगे तो ज्यादा जानकारी मिलेगी।
