“तीन दिनों में 3 लाख टन धान खरीदी, मुख्यमंत्री की पहल पर किसानों को मिली माइक्रो एटीएम से राहत”
रायपुर: खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि 14 नवम्बर से शुरू हुई धान खरीदी के पहले तीन दिनों में ही राज्य में 3 लाख टन से ज्यादा धान खरीदी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अब तक 68,668 किसान अपनी उपज बेच चुके हैं और 502.53 करोड़ रुपये का भुगतान बैंक लिंकिंग के माध्यम से किया जा चुका है। मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर किसानों को माइक्रो एटीएम से 2,000 से 10,000 रुपये तक निकालने की सुविधा दी गई है। साथ ही, दूसरे राज्यों से अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट भी स्थापित किए गए हैं।

