“रायपुर: सतपाल फार्म हाउस में हुक्का पीते सात आरोपी गिरफ्तार”
रायपुर : रायपुर जिले के विधानसभा थाना क्षेत्र में हुक्का पिलाने की सूचना पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में, विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा में स्थित सतपाल फार्म हाउस में हुक्का पिलाए जाने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा केशरी नंदन नायक और नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर करन उइके के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रात के समय छापेमारी की। पुलिस ने फार्म हाउस में हुक्का पीते हुए सात आरोपियों को पकड़ा। इन आरोपियों के पास से 8 हुक्का पॉट और 200 ग्राम फ्लेवर बरामद किया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग 10,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी विभिन्न स्थानों के निवासी थे, जिनमें शेख सागर (शंकर नगर), शोएब आलम (दुर्गा नगर), मनु शर्मा (गायत्री नगर), श्रेष्ठ शर्मा (सुंदर नगर), अनमोल जदवानी (राजभवन के पास), विनेश लालवानी (सेल टैक्स कॉलोनी), और संजय महानंद (शोभित नगर) शामिल थे।
पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की शुरुआत की है। यह छापेमारी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस विभाग इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
