“श्रीमद भगवद्गीता: वर्तमान जीवन का दर्पण” – कोटा में आयोजित भागवत कथा में अनमोल मणि महाराज ने दिए महत्वपूर्ण उपदेश”

रायपुर :  छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के कोटा स्थित भवन में श्रीमद भगवत गीता की कथा आयोजित की गई है। कथावाचक अनमोल मणि महाराज जी कहते हैं कि भागवत कथा दर्पण है जिसमें हमेशा वर्तमान दिखता है। लोग इसे भूतकाल की घटना या कथा समझकर न सुने बल्कि ये तो वर्तमान जीवन का प्रतिबिम्ब आपको दिखाता है।

पुरानी बरती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय के निर्देशक डॉ वी. के.अग्रवाल ने बताया कि अनमोल मणि जी महाराज अबतक 200 से ज्यादा भागवत कथा का वाचन कर चुके है। विदेशों में भी कथा के लिए लोग आमंत्रित करते है । 7 नवम्बर को शोभायात्रा निकालकर भागवत कथा की शुरुआत की गई।

भागवत कथा में झांकी के संदर्भ में अनमोल मणि महाराज ने कहा कि वर्तमान में लोगों ने इस झांकी को मनोरंजन का माध्यम बना दिया है जबकि भागवत की झांकी में पात्र कथा को जीवंत बनाते है और उनके माध्यम से श्रोता ईश्वर के दर्शन करते है।

भागवत कथा की बढ़ती संख्या के संदर्भ में महाराज ने कहा कि भागवत कथा धन कमाने का नहीं ज्ञान लूटाने का माध्यम हैं। जीवन की समस्याओं का समाधान गीता में लिखा है। श्रीमद भागवत गीता के कथा वाचन का समापन 14 नवंबर को होगा