हत्या की आशंका पर परिजन और साहू समाज ने लोगों ने एसपी ऑफिस किया प्रदर्शन

धमतरी | जिले के ग्राम नारी में ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष का शव गांव में संदिग्ध अवस्था में मिला था वही इस मामले में परिजन और साहू समाज के लोगों ने हत्या की आशंका जता  रहे है… जिसको लेकर परिजन और समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे थे और मामले की बारीकी से जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बताया जा रहा है कि ननकू राम साहू ग्राम विकास समिति का अध्यक्ष था,  जिनका शव 17 सितंबर को गांव में संदिग्ध अवस्था मिला था, परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था. कहा कि मामले को दो माह होने के बाद भी अभी तक पुलिस कोई भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है. ऐसे में आरोपी बेखौफ होकर घूम रहा है.जिससे परिजन और समाज के लोग काफी आक्रोशित है.जिसको लेकर परिजन और साहू समाज के लोगों ने मामले की बारीकी से जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.वही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी गई है…. बहरहाल पुलिस प्रशासन कहना है कि घटना को लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

बाइट – अवनेंद्र साहू, जिलाध्यक्ष साहू समाज धमतरी

 

बाइट – आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी धमतरी