राज्य अलंकरण पुरस्कारो हुई घोषणा, उपराष्ट्रपति करेंगे पुरस्कृत, देखे लिस्ट…

रायपुर  ।  छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा कर दी है।

शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति सम्मान: यह सम्मान नारायणपुर निवासी बुटलू राम माथरा को आदिवासी सामाजिक चेतना और उनके उत्थान के लिए दिया गया है.

यति यतनलाल सम्मान: अहिंसा और गौरक्षा के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से ये सम्मान खैरागढ़ की मनोहर गौशाला को दिया गया है.

गुंडाधूर सम्मान: खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से यह सम्मान कबीरधाम जिले के पंडरिया की छोटी मेहरा को दिया गया है.

मिनीमाता सम्मान: महिला उत्थान और जागृति के लिए यह सम्मान दुर्ग जिले के कोहका की सतनामी महिला जागृति समिति को दिया गया है.

गुरु घासीदास सम्मान: सामाजिक चेतना और दलित उत्थान के लिए रायपुर निवासी राजेंद्र रंगीला को सम्मान मिला है.

ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार: सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए डोंगरगढ़ के शशिकांत द्विवेदी को यह सम्मान दिया गया है.