दो पक्षो में विवाद के बाद पुलिस ने चार के खिलाफ की एफआईआर दर्ज…पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च…..
इंदौर । जिले के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में आज हुई दो पक्षों के बीच विवाद के बाद लगभग 5 घंटे तक थाने पर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा चलता रहा जिसके बाद पुलिस के चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हे जिसके बाद मामला शांत हुआ वही पुलिस ने छेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए छेत्र में पुलिस अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकला डीसीपी ऋषिकेश मीणा के साथ विवादित क्षेत्र में फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ रिजर्व बल भी मौजूद था छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदासपुरा में आज दोपहर पटाखे फोड़ रहे बच्चों से विशेष वर्ग के द्वारा मारपीट करने के बाद क्षेत्र में माहौल बिगड़ा हुआ था जिसके बाद कई थानों का बाल भी क्षेत्र में तैनात किया गया था डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित कर लिया है आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है वहीं घायलों का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल क्षेत्र में तैनात किया गया है वहीं लोगो से अपील की हे को भ्रामक जानकारियां ना फैलाए कोई भी गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी विवाद के बाद क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकला।
