दिवाली पर हस्तनिर्मित देशी रंग बिरंगे डिजायनर दीपक बने आकर्षण का केंद्र
दीपावली त्यौहार के आते ही बाजार की चमक बढ़ जाती है बैकुंठपुर बाजार में इन दिनों महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाये जा रहे हस्तनिर्मित मिट्टी के रंग बिरंगे डिजायनर दिये बाजार में आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं।
आप को बता दे कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दृष्टिकोण से बिहान योजना के तहत प्रत्येक त्यौहार में महिलाओं के द्वारा बनाई जा रही वस्तुओं की बिक्री से जहां एक तरफ समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाती है वही ग्राहकों के लिए ये वस्तु अपनी तरफ आकर्षित भी करते है।
इस विषय में राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक कल्पना देवांगन ने बताया कि इस बार समूह की दीदियों के द्वारा मिट्टी के डिजाइनर दीये बनाए जा रहे है लोगो का डिमांड डिजाइनर दिये की तरफ जा रहा है । मिट्टी के दिए को डिजाइन करने के साथ साथ डिजाइनर दिए के साथ झूमर भी समूह की दीदियों से बनाया जा रहा है।कल्पना देवांगन ने कोरिया वासीयों से अपील किया है कि दीदियों के हाथों से बनाए वस्तुओं से अपने घर को इस त्यौहार में जगमग करे ताकि समूह की दीदियों का घर भी आर्थिक रूप से सशक्त हो सके।
उन्नति महिला बड़गांव की अध्यक्ष गीता खलखो और मुड़ीझरिया ग्राम के समूह की दीदी ज्योति यादव और ज्योति खलखो ने भी समूह की दीदियों के द्वारा बनाए जा रहे दिए के बारे में बताया और लोगो से ये दिए लेने की अपील की ।
कलेक्टर ने लोकल फॉर वोकल को जोर देते स्थानीय हस्तशिल्प कलाकार देशी डिजायनर दिए खरीदने की अपील की हैं जिला प्रशासन स्टाल में खरीदी करेगा जिलेवासियों से भी अपील है कि लोग देशी डिजायनर दिया खरीदे।