खाना खाने ढाबा में रुके तो चोरों ने पार कर दिया 1000 लीटर डीजल, पुलिस चौकी के सामने खड़े थे ट्रक
रीवा | मध्यप्रदेश के रीवा के चौरहटा थाना अंतर्गत बाईपास में यातायात चौकी के सामने ट्रक खड़ा कर ड्राइवर ढाबा में खाना खाने चले गए और रात ज्यादा देख वही सो गए ,,, जब सुबह उठे तो उनके ट्रकों की टंकी खाली थी,,,,
ट्रक चालकों ने बताया की बिहार चेन्नई और बेंगलुरू जाने के लिए निकले थे रात को भोजन और आराम करने के लिए पुलिस यातायात चौकी के सामने ट्रक खड़ा कर खाना खाने चले गए रात करीब एक बजे सोने गए तब तक सब ठीक था लेकिन जब सुबह उठ कर देखा तो ट्रक के डीजल टंकी का लॉक टूटा था और टंकी खाली थी,,, चोरी की यह घटना एक नहीं बल्कि तीन ट्रकों के साथ घटी,,,, चालक बताते है की एक ट्रक में 400 लीटर, दूसरे में 300 लीटर और तीसरे में 280 लीटर के करीब डीजल था लेकिन चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों ट्रकों की टंकी का खाली कर दिया,,, और यह पूरी घटना पुलिस यातायात चौकी के सामने घटी ।