मोबाइल नही मिलने पर नाबालिक ने खाया जहर, हुई मौत

धमतरी |  जिले के  एक बार फिर 16 साल के छात्र ने महज मोबाइल नहीं मिलने पर अपनी जान दे दी।बताया जा रहा है छात्र अपने घर वालो से मोबाइल फोन की डिमांड किया था।घर वालो ने डिमांड पूरा नहीं किया तो जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया।पूरा मामला है बालोद जिला के तरौद गांव का है।

मृतक छात्र भुवनेश्वर कोसरे जो कक्षा 12 वी में पढ़ाई करता था।जो अपने मां बाप से तत्काल मोबाइल फोन दिलवाने का जिद्द पकड़े बैठा था।ओर घर से भाग जाने के साथ ही मर जाने जैसे धमकियां दे रहा था।घर वाले ने कुछ दिन में मोबाइल दिलवाने की बात कही लेकिन छात्र ने तत्काल दिलाने की जिद्द में अड़ा रहा।वही मोबाइल नहीं मिला तो छात्र स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल जाने घर से निकला और अपने दोस्त को फोन लगाकर जहर सेवन करने की सूचना घर वालो को देने कहा।परिजन तत्काल इलाज के लिए धमतरी के बठेना हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

जहा छात्र की इलाज के दरमियान मौत हो गई।जिले में लगातार मोबाइल ,ओर गेम पर छात्र छात्रा अपनी जान गंवा रहे  है।हाल ही में पब जी गेम खेलने से मना कर पर जान दे दी वही जिला अस्पताल में पदस्थ क्लिनिकल साइकॉलोजिस्ट प्रीति चांडक ने स्कूली बच्चों के आत्महत्या करने के संबंध में बताया कि माता पिता को बच्चों को अकेला पन महसूस होने नहीं देना चाहिए… यही वजह है कि बच्चे अपनी समस्या को अपने परिजन को खुलकर नहीं रख पाते और  आत्महत्या जैसे कदम उठते है बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया ओर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।