नाबालिग बच्चों के साथ थाने में मारपीट, माँ ने लगाया आरोप
इंदौर | मध्यप्रदेश के इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में स्टीकर बेचने वाले 13 और 14 साल के नाबालिक बच्चों को छतरीपुरा थाने के दो सिपाही और एक महिला एएसआई उनके घर से पकड़ कर थाने ले गए और 2 घंटे तक उनसे जमकर मारपीट की गई नाबालिगो की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा उनके घर की तलाशी के बाद दिनों बच्चों को ले जाकर बेरहमी से पिटाई की जिसके चलते बच्चों के शरीर पर कई घाव हो गए और हाथ में फ्रैक्चर हो गया रात को थाने से छोड़ने के बाद महिला ने सरकारी अस्पतालों में इलाज करने की कोशिश की लेकिन महिला का आरोप है कि किसी भी अस्पताल ने उन बच्चों का इलाज नहीं किया |
आज महिला अपने दोनों बच्चों के साथ जिला कोर्ट पहुंची जहां उन्होंने अपने वकील की मार्फत थाना छतरीपुरा के पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 174 के तहत कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई और मांग की की दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए महिला ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों का कोई जुर्म होता तो किसी तरह कीएफआईआर दर्ज की जाती जो कि नहीं की गई दोनों बच्चों की उम्र 13 और 14 साल है आप है कि छतरीपुरा थाने के सिपाही सत्यम सिंघम और एएसआई फूल ठाकुर ने बच्चों की बेरहमी से पिटाई की थी