अयोध्या दीपोत्सव 2024: 28 लाख दीप जलाकर बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड, ऑनलाइन दीपदान की भी सुविधा

इस साल अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव बेहद खास और भव्य होगा। 30 अक्टूबर को होने वाले इस आयोजन में 28 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 25 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे पिछले साल का 22 लाख 23 हजार दीयों का रिकॉर्ड टूटेगा।

दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। सरयू तट पर होने वाली महाआरती का रिहर्सल 28 और 29 अक्टूबर को होगा, जबकि 30 अक्टूबर को भव्य महाआरती आयोजित की जाएगी। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारी भी इस कार्यक्रम को मान्यता देने के लिए उपस्थित रहेंगे। घाटों पर दीये लगाने का काम 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा।

यूपी सरकार ने इस बार आयोजन को और भी खास बनाने के लिए ऑनलाइन दीपदान की सुविधा भी शुरू की है। इसके तहत रामलला के भक्त, जो अयोध्या नहीं पहुंच सकते, वे ऑनलाइन दीया जला सकेंगे। ‘एक दीया भगवान श्री राम के नाम’ योजना के तहत लिंक उपलब्ध कराया गया है, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु भी इस आयोजन से जुड़ सकेंगे।