खस्ताहाल सड़क से परेशान नागरिकों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों ने दिया आश्वासन…

रीवा | खस्ताहाल सड़क से परेशान होकर स्थानीय रहवासियों ने आज सड़क पर चक्काजाम कर दिया,लंबे समय से धूल और कीचड़ युक्त सड़क में चलने को मजबूर लोग जब कई बार प्रशासन द्वारा मिले आश्वासन के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो परेशान स्थानीय लोगों ने सड़क बंद कर दिया,, जिसके बाद आनन फानन में पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने 10 दिन में सड़क बनाने का आश्वासन दिया है।

रीवा नगर निगम वार्ड 8 में नीम चौराहा से मनकहरी मार्ग की हालत करीब एक साल से खस्ताहाल है,  दरसअल सीवरेज का कार्य करने वाली कंपनी ने करीब 300 मीटर सड़क खोदी और उसके रिपेयर किया बिना ही छोड़ दिया,,, खस्ताहाल सड़क हो जाने से बारिश के मौसम में बड़े बड़े गड्ढे और कीचड़ हो जाने के कारण क्षेत्र के लोगों को निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ा और अब उड़ रही धूल से लोग परेशान है,,, करीब एक साल से लोग सड़क की समस्या से जूझ रहे थे इस दौरान नगर निगम सहित कलेक्टर को सड़क की मरम्मत के लिए आधा दर्जन शिकायत की गई लेकिन हर बार गड्ढे पाटने की रस्म अदा कर जिम्मेदार गायब हो गए,,, लगातार सड़क की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र वासियों को जब कही से कोई राहत नहीं मिली तो आज उन्होंने आंदोलन कर दिया सड़क को बंद कर चका जाम कर दिया,,, जिसके बाद नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और दस दिन में सड़क बनवाने की बात कही,,, स्थानीय लोगो में प्रशासन सहित जन प्रतिनिधियों को लेकर अच्छा खासा आक्रोश था।