मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर ली हाई लेवल मीटिंग…

रायपुर | विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में सुबह 11:00 हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है |  मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में पुलिस विभाग के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी |  छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर बने हालात और विपक्ष के हमले के बाद यह माना जा रहा है कि सरकार ने पुलिस विभाग के काम को दुरुस्त करने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई है |

हाई लेवल मीटिंग में गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल होंगे | साथ ही पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में रहेंगे| नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और मिल रही सफलता के साथ ही पूरे राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी |  इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों की बैठक में यह साफ किया था कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी |