पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 51 मोटर साइकिल की बरामद

पन्ना | जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में पिछले कुछ समय से मोटर साइकिल चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी । जिसको गंभीरता से लेने हुए पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस.थोटा द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ एवं चोरी गई मोटर साइकिलो को बरामद करने बृजपुर एवं अमानगंज थाना प्रभारी एवं पुलिस सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया । जिस पर टीम ने पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में चोरी की गई 51 मोटरसाइकिलों सहित पवई,सलेहा, अमानगंज क्षेत्र से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दे कि पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना एवं मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को पवई से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । और उसके द्वारा बताए गए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो एवं कटनी, दमोह तरफ विभिन्न स्थानो से मोटर साइकिलो को चोरी करना स्वीकार किया गया | संदेही व्यक्ति द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी की गई मोटरसाइकिलो को चोरी करने के बाद मोडीफाई करवा लेते थे । पुलिस द्वारा मामले में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  आरोपियों के कब्जे से पन्ना जिले से चोरी होने वाली करीब 30 मोटर साइकिलों सहित दमोह एवं कटनी जिले से चोरी होने वाली मोटर साइकिलो को भी बरामद  किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 51 मोटर साइकिल पकड़ी गई है जिसकी कीमत लगभग 20 से 25 लख रुपए बताई जा रही है। मामले में अभी तीन आरोपी फरार हैं जिन्हें जल्द ही पकड़े जाने की बात कही है।