“प्रधानमंत्री मोदी ने रबी फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की, किसानों का जीवन होगा आसान”
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे किसानों का जीवन और आसान होगा। मोदी कैबिनेट ने हाल ही में रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है, जिसमें सबसे अधिक बढ़ोतरी रेपसीड और सरसों के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल और मसूर के लिए 275 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। इसके अलावा, चना, गेहूं, कुसुम और जौ के लिए क्रमशः 210 रुपये, 150 रुपये, 140 रुपये और 130 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “हम अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण के लिए निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं। आज हमारी सरकार ने 2025-26 के विपणन सत्र के लिए गेहूं और चना सहित अनिवार्य रबी फसलों की एमएसपी को बढ़ाया है।” इस निर्णय का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और उनकी कृषि गतिविधियों को लाभकारी बनाना है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की ओर से गंगा नदी पर एक नए रेल-सह-सड़क सेतु और वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय मल्टीट्रैकिंग परियोजना को मंजूरी दिए जाने पर भी अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को बेहतर संपर्क मिलेगा, जिससे रोजगार और कारोबार के नए अवसर पैदा होंगे।
मोदी ने कहा, “काशीवासियों की सुख-सुविधा के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी। यह पहल न केवल कृषि क्षेत्र में सुधार लाएगी, बल्कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी।