जिला सहकारी बैंक हेड ऑफिस के स्टोर रूम में लगी आग, फर्नीचर और 50 साल पुराना रिकार्ड जला

शिवपुरी | जिले के जिला सहकारी बैंक के हेड ऑफिस के स्टोर रूम में अल सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जिससे स्टोर रूम में रखा पुराना फर्नीचर और करीब 50 साल पुराना रिकार्ड जलकर राख हो गया।

घटना की जानकारी देते हुए वीरेंद्र पाराशर प्रभारी कार्यालय अधीक्षक ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे मुझे कार्यालय के प्यून ने फोन कर बताया कि बैंक के स्टोर रूम में आग लग गई है। मैं तुरंत मौके पर पहुंचा और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन को दी इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक स्टोर रूम में रखा फर्नीचर और 50 साल पुराना रिकार्ड जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। वही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी।

आपको बता दें कि जिले की कोलारस सहकारी बैंक शाखा में 100 करोड रुपए का घोटाला हो चुका है इस घोटाले का मास्टर माइंड बैंक का चपरासी था जिसने बैंक के केसियर के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया था इस घोटाले चलते बैंक कंगाल हो चुका है जिसके चलते खाता धारक अपनी जमा पूजी भी नही मिल पा रही है वही इस घोटाले के मुख्य आरोपी की गिफ्तारी हो चुकी है अन्य सस्पेंड हो चुके है फिलहाल मामले की जांच चल रही है |