चोइथराम मंडी में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों का निकला गया जुलुस…
इंदौर | जिले के राजेंद्र नगर थान क्षेत्र की प्रदेश को सबसे बड़ी मंडी चोइथराम मंडी में चोरो ने आतंक मचा रखा है जहा चोरी की नियत से घुसे बदमाशों द्वारा एक ट्रक ड्राइवर से मोबाइल लूट को घटना कर चाकू मार कर घायल कर दिया था पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उसी जगह जुलूस निकाला जहा आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था
दरअसल पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की चोइथराम सब्जी मंडी का है जहाँ पिछले दिनों चार युवक चोरी की नियत से घुसे थे तभी ट्रक ड्राइवर ने इन को भाँप लिया था जिसके बाद मौक़े पर ट्रक ड्राइवर का मोबाइल लूटने की घटना के साथ चाकू मारकर फरार हो गए थे से कुछ युवक फ़रार हो गए थे इस पूरे मामले में डीसीपी विनोद मीणा ने बताया की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया था जिसके बाद आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ़्तार किया है वहीं मौके पर ले जाकर तफ्शीश की गई और इनका जुलूस भी निकाला वहीं बदमाश कान पकड़कर उठक बैठक लगाने के साथ कहा पुलिस हमारी बाप है अपराध करना पाप है
