“दिल्ली ड्रग्स कांड: 5,600 करोड़ की जब्ती में कांग्रेस नेता की संलिप्तता पर अमित शाह का बड़ा हमला”

नई दिल्ली दिल्ली ड्रग्स मामले में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्ती के आरोपों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने गुरुवार को कहा कि इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी तुषार गोयल को भारतीय युवा कांग्रेस की दिल्ली इकाई के सूचना का अधिकार (आरटीआई) प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जहां एक ओर मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लक्ष्य के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, वहीं कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति की इस तरह के बड़े ड्रग्स तस्करी रैकेट में संलिप्तता शर्मनाक है।

दिल्ली से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप को लेकर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से उत्तर भारत के युवाओं को नशे की लत में फंसने दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में प्रेरित कर रही है, जबकि कांग्रेस युवाओं को नशे की अंधेरी दुनिया में धकेलने का प्रयास कर रही है। शाह ने साफ तौर पर कहा कि ड्रग्स के कारोबारियों के राजनीतिक रसूख या पद को ध्यान में रखे बिना उनकी सरकार इस तंत्र का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार का लक्ष्य ‘नशामुक्त भारत’ बनाने का है और ड्रग्स से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, चाहे उसका राजनीतिक कद कुछ भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि भारत और विदेश के कई लोग मिलकर पश्चिम एशिया से भारत में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का संचालन कर रहे थे। इस गिरोह के पीछे का मास्टरमाइंड तुषार गोयल बताया जा रहा है। गोयल और उसके साथी दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में कंसर्ट और रेव पार्टियों के दौरान बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। गोयल की सोशल मीडिया प्रोफाइल में कई तस्वीरें मिली हैं, जिनमें वह कांग्रेस नेताओं के साथ नजर आ रहा है, और उसने खुद को भारतीय युवा कांग्रेस की दिल्ली इकाई के आरटीआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बताया है।

हालांकि, कांग्रेस ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि तुषार गोयल को 17 अक्तूबर, 2022 को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण संगठन से निष्कासित कर दिया गया था। लेकिन भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि यह घटना बताती है कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने राजनीतिक रसूख का गलत इस्तेमाल कर युवाओं को ड्रग्स के दलदल में फंसाया है।

पुलिस द्वारा बुधवार को दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक गोदाम से 560 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5,620 करोड़ है। इस मामले में चार लोगों – दिल्ली निवासी तुषार गोयल, हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्दीकी, और मुंबई के भरत कुमार जैन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गोदाम से 602 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए थे, जो तस्करी की योजना का हिस्सा थे।

इस घटना ने न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है। जहां भाजपा कांग्रेस पर युवाओं को नशे की ओर धकेलने का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस ने इन आरोपों से खुद को अलग करने की कोशिश की है। मामला अभी जांच के अधीन है, और पुलिस द्वारा इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।