झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से फिर एक की मौत, इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी तबीयत…
दुर्ग | जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की गलती से लोगों की जान जा रही है| ऐसा ही एक मामला आज जिले के हथखोज में सामने आया, जहां एक झोलछाप डॉक्टर के इलाज की वजह से एक युवक की मौत हो गई| यह घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र की है|
मिली जानकारी के मुताबिक, 23 साल के जितेन्द्र पांडेय को उल्टी दस्त की शिकायत थी| परिजनों ने उसे मोहल्ले के कथित डॉक्टर सत्येन शर्मा के पास लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसे लगातार तीन इंजेक्शन लगाया और चंद मिनट में जितेन्द्र की तबियत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया| इसके बाद घर वाले आनन-फानन में सुपेला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|