ओंकारेश्वर दर्शन करने आई दो महिलाओं की नर्मदा नदी में डूबने से मौत

खंडवा/ मध्यप्रदेश | खंडवा जिले में  भूतड़ी अमावस्या पर ओंकारेश्वर दर्शन करने आई दो महिलाओं की नर्मदा नदी में डूबने से मौत, बता दें  भूतड़ी अमावस्या पर शाजापुर से ओंकारेश्वर दर्शन करने आया था परिवार नर्मदा में स्नान करने के दौरान हुआ हादसा , मृतक महिला रेनू बाई ओर निहारिका बाई की हुई मौत,  नज़र निहाल आश्रम के पास की घटना है. रेस्क्यू फोर्स  मौके पर तलाश कर रही है |