स्टॉप डैम निर्माण कार्य बड़ा घोटाला, ग्रामीणों का आरोप इन अधिकारीयों की है मिलीभगत
मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर | छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के भरतपुर जनपद पंचायत के बहरासी गांव में एक बड़े घोटाले की खबर सामने आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से 19 लाख रुपये की लागत से बनाए गए स्टॉप डैम में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है । यह स्टॉप डैम बरसाती नाले पर बनाया गया था, लेकिन इसमें न तो पानी ठहरता है और न ही ग्रामीणों को इसका कोई लाभ मिल पा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस निर्माण में गुणवत्ता की पूरी तरह से अनदेखी की गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डैम में रिटर्निंग वॉल तक नहीं बनाई गई, जिसकी वजह से पहली ही बारिश में डैम बह गया। इसके अलावा, ब्लॉक के बीच में गेट न होने के कारण डैम में पानी ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि अफसरों की नजर इस इलाके तक कम ही जाती है, जिसका फायदा उठाकर विभागीय अधिकारियों ने भ्रष्टाचार को अंजाम दिया। उप सरपंच चरण सिंह ने भी निर्माण में हुई गड़बड़ियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस निर्माण से ग्राम सभा को भी अंधेरे में रखा गया।
जब इस मामले पर जिला पंचायत परियोजना उपनिदेशक नितेश कुमार उपाध्याय से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इस घोटाले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अब देखने वाली बात यह है कि दोषी अफसरों पर कब कार्रवाई होती है, और क्या ग्रामीणों को न्याय मिल पाएगा?