ड्यूटी के तनाव को लेकर सिपाही ने की खुदकुशी
दुर्ग | जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ सिपाही ने जहर खाकर की खुदकुशी, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, मिली जानकारी के अनुसार कल घर आने से पहले खाया था जहर, मृतक अभिषेक के पिता संजय राय हुए थे, प्राथमिक जाँच ड्यूटी में तनाव को लेकर खुदकुशी की बात आ रही सामने, शहर के स्मृति नगर चौकी के कातुल बोर्ड पुलिस क्वाटर की घटना,पुलिस विभाग जांच में जुटी
