अक्टूबर 2024: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ से रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ तक, इन 6 फिल्मों से होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाल

पिछले दिनों ‘स्त्री 2’, ‘युध्रा’ और ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने दर्शकों का दिल जीता और अब लोगों को थिएटर्स में नई फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में फिल्म ‘देवरा’ रिलीज होने वाली है।

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ आगामी 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसकी एडवांस बुकिंग को देखकर माना जा रहा है कि ये मूवी अच्छी शुरुआत करेगी।

अक्टूबर 2024 में कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज वहीं जूनियर एनटीआर की फिल्म को टक्कर देने के लिए अक्टूबर 2024 में कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं। इस लिस्ट में 200 करोड़ के बजट में बनाई गई एक फिल्म भी शामिल है। आइए जानते हैं कि अक्टूबर 2024 में कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

वेट्टैयन साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन-ड्रामा फिल्म वेट्टैयन आगामी 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘वेट्टैयन’ के डायरेक्टर टीजे ग्नानवेल हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। इस फिल्म से ही अमिताभ बच्चन तमिल इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाले हैं। ‘वेट्टैयन’ रजनीकांत की 170वीं फिल्म है जिसमें फहद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वॉरियर भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

जिगरा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा भी आगामी 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को करण जौहर और आलिया भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा वेदांग रैना भी नजर आएंगे। इस फिल्म में भाई-बहन की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर वासन बाला है।

मार्टिन

कन्नड़ सुपरस्टार ध्रुव सरजा की फिल्म ‘मार्टिन’ आगामी 11 अक्टूबर 2024 को थिएटर में रिलीज होने वाली है। ये पैन इंडिया फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में है। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ आगामी 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि दर्शकों को रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का फुल डोज मिलने वाला है। इस फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं।

बैडएस रवि कुमार

फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया लंबे वक्त बाद एक बार फिर से फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे। उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ काफी वक्त से चर्चा में थी। अब ये फिल्म आगामी 11 अक्टूबर 2024 को थिएटर में रिलीज होगी।

वेनम द लास्ट डांस

हॉलीवुड की बेहतरीन साइंस-फिक्शन फिल्म ‘वेनम द लास्ट डांस’ आगामी 25 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में टॉम हार्डी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर केली मार्सेल हैं।