हक की लड़ाई लड़ रही है कृषिका, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की दी धमकी

धमतरी |  जिले के गाँव सलोनी निवासी उमा बाई जो गंगरेल डुबान में पिछले कई वर्षो से जमीन पर काबिज कर खेती किसानी कर रहे थे, किसान ने अपने जीवन यापन के लिए  खेत को उपजाऊ बनाने के लिए किसान ने मिट्टी मंगवाकर खेत में मिट्टी डलवाई थी, लेकिन भारत माला रोड के लिए निर्माण के लिए मुरूम खनन के दौरान  जिसमे किसानी के द्वारा फसल लगाई गई थी उस खेत की पूरी मिट्टी को निकाल दिया गया जिनके वजह से जो फसल लगी हुई थी वह तरह से बर्बाद हो गई साथ ही लाखो की लागत लगाकर मिट्टी डलवाई थी वह भी नुकसान हुआ |

जिनके शिकायत को लेकर पीड़ित किसानी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहा नुकसान का मुआवजा देने के साथ दोषी पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है. किसान उमा बाई ने बताया की कई दफा कलेक्टर से शिकायत कर चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया यह अंतिम बार कलेक्टर दफ्तर शिकायत लेकर आए है अब भी कुछ नही होता तो आगे मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर आत्महत्या करने की बात कही है … बहरहाल अपर कलेक्टर जांच कर आगे की कार्यवाही करने की आश्वासन दिया है |