अखिलेश यादव का बड़ा आरोप: “एनकाउंटर से शक्ति दिखाने वाले कमजोर, खून-खराबे से यूपी की छवि बिगाड़ने की साजिश”
उत्तर प्रदेश : सुल्तानपुर डकैती कांड के मामले में सोमवार को यूपी पुलिस ने एक और एनकाउंटर का दावा किया, जिसमें अनुज प्रताप सिंह नाम का कुख्यात अपराधी मारा गया। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर की कड़ी निंदा की और इसे नाइंसाफी करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि “सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफी है। हिंसा और रक्त से यूपी की छवि को घूमिल करना प्रदेश के भविष्य के विरुद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्ताधारी जानते हैं कि वे भविष्य में दोबारा चुने नहीं जाएंगे, इसलिए वे राज्य में ऐसा माहौल पैदा करना चाहते हैं कि कोई भी निवेशक प्रदेश में प्रवेश न करे। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यूपी की जागरूक जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया था, और अब भाजपा इसी का बदला ले रही है। उन्होंने कहा, “जिनका खुद का कोई भविष्य नहीं होता, वे ही दूसरों का भविष्य बिगाड़ते हैं।”
यह भी पढ़े: लापता युवक की लाश संदिग्ध हालत में बरामद, हत्या या हादसा को लेकर उलझी पुलिस!
इससे पहले सुल्तानपुर डकैती कांड में आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब, दूसरे आरोपी अनुज प्रताप सिंह को भी यूपी एसटीएफ ने उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलुहागढ़ा गांव में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर सोमवार की अलसुबह करीब 4 बजे हुआ। अनुज प्रताप सिंह का नाम पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था और उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
अनुज प्रताप सिंह मूल रूप से अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का निवासी था। वह जौनपुर के कुख्यात बिपिन सिंह गैंग का उप सरगना था। पुलिस के मुताबिक, अनुज ने गुजरात के सूरत में भी डकैती की कई वारदातों को अंजाम दिया था। सुल्तानपुर डकैती कांड में भी अनुज ने मुख्य भूमिका निभाई थी और पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की थी।
डकैती कांड का मुख्य आरोपी बिपिन सिंह पहले ही सरेंडर कर चुका है, लेकिन अनुज पुलिस की पकड़ से दूर था। इस एनकाउंटर को पुलिस ने बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि अनुज का खात्मा होने से क्षेत्र में अपराध पर काफी हद तक लगाम लगेगी।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी का आरोप: ‘भाजपा और संघ की नफरत भरी राजनीति से देश का नुकसान, किसी को नहीं होगा फायदा’
इस एनकाउंटर के बाद राजनीति में हलचल मची हुई है, विपक्ष इसे फर्जी बताते हुए सरकार पर तीखे प्रहार कर रहा है। वहीं, पुलिस और सरकार ने इसे एक बड़ी सफलता करार दिया है। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने परिजनों से उनके बयान दर्ज करने को कहा है। इस बीच, इस घटना ने राज्य की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है, जहां एक तरफ कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो दूसरी तरफ सरकार अपनी कार्रवाई को अपराध पर सख्त शिकंजा कसने के तौर पर पेश कर रही है।