माओवादी ने बैनर लगाकर, स्थापना दिवस मानने के अपील की
रायपुर | छत्तीसगढ़ नारायणपुर माओवादी ने बीती रात छोटेडोंगर पुलिस थाने से महज 1 किलोमीटर दूर ओरछा मुख्य मार्ग पर लगाए बैनर,,21 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक नक्सलियो द्वारा स्थापना दिवस को जोश खरोश के साथ मनाने की अपील,, गांव-गांव में मनाने की अपील,, आपरेशन कगार का विरोध करने की लिखी बात ,, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर को लिया अपने कब्जे में।