शतरंज ओलंपियाड ट्रॉफी गायब, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने की पुलिस में शिकायत
भारत इस समय बुडापेस्ट में चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इसके बीच एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने ओलंपियाड की ‘गैप्रिंडाशविली ट्रॉफी’ के गायब होने की पुष्टि की है। यह वही ट्रॉफी है जिसे भारतीय टीम ने 2022 में जीता था।
एआईसीएफ ने ट्रॉफी के गायब होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महासंघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार रायजादा ने बताया कि ट्रॉफी पिछले एक महीने से गायब है, और इसका पता तब चला जब फिडे (अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ) ने इसे बुडापेस्ट में मंगाने का अनुरोध किया।
हालांकि, इस स्थिति से निपटने के लिए एआईसीएफ ने ट्रॉफी की प्रतिकृति का ऑर्डर दिया है, लेकिन यह मूल ट्रॉफी जितनी खास नहीं होगी। एआईसीएफ ने इस गड़बड़ी के लिए खेद व्यक्त किया है और कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी ली जाएगी।
ओलंपियाड का मौजूदा चरण 10 सितंबर को शुरू हुआ था और 23 सितंबर को समाप्त होने वाला है। भारतीय पुरुष टीम इस वक्त स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम बढ़ा रही है, लेकिन ट्रॉफी की गुमशुदगी से एक असहज स्थिति पैदा हो गई है।