चोरों के आतंक में ग्रामीण, पुलिस है असफल, 2 माह में 12 घटना

कोरिया |  जिले के बैकुंठपुर थाना चोरों का आतंक बरकरार है। ग्राम पंचायत बड़गांव में आज्ञात अज्ञात चोरों के द्वारा एफ सी आई गोदाम के पास का  ट्यूबेल्ट से पंप चोरी का मामला सामने आ रहा है ।  बता दें मदन उराव के द्वारा अपनी निजी भूमि में खेती के लिए लगाए गए ट्यूबेल्ट पंप को  चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है

गौरतलब है की बीते 2 माह से चोरों ने दर्जनों घटना को अंजाम दिया है | लेकिन किसी भी घटना पर पुलिस अज्ञात चोरो तक नही पहुँच पाई है सिर्फ बड़गांव नही उसके आस-पास के गाँव में चोरो ने 2 माह में 12  चोरी की है , जिसमे किसी भी मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली |अब देखना होगा की पुलिस उन चोरो तक कब पकड़ती है |