सस्ता भवन निर्माण सामग्री दिलाने का झांसा देकर, लाखो की चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
धमतरी | धमतरी पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत में छड़ सीमेंट देने के बहाने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही आरोपी से 9 लाख रुपए से ज्यादा के समान और नगदी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 अक्तूबर को कुरूद अंतर्गत बिरेझर थाना क्षेत्र के ग्राम हथबंद में अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर लिया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी| पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी| जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की बाइक में देखा गया| वह अपने चेहरे पे स्कॉर्फ लगाया हुआ दिखा
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही की पता तलाशी करते हुए पुलिस टीम रायपुर के माना पहुंची| जहां संदेही आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचु को पकड़कर पुछताछ किया गया| कड़ाई से पुछताछ करने पर पंचु ने अपना जुर्म कबूल किया| आरोपी ने बताया कि धमतरी, बालोद और दुर्ग में छड़ व सीमेंट बेचने के बहाने वह चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था| साल 2023 से 2024 तक उसने 14 अलग-अलग जगहों पर चोरी किया था|
“रायपुर के माना बस्ती में रहने वाले आरोपी पंचराम निषाद को गिरफ्तार किया गया है| इसने 14 जगहों पर चोरी और धोखाधड़ी किया है| आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम और घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 9 लाख 21 हजार है|”
शातिर चोर को न्यायिक रिमांड पर भेजा : बिरेझर थाना में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 380, 451, 454, 420 भादवि और 305 (ए), 318, 331(1), 331 (3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है| आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है|