“गोलबाजार में गणेश आरती: सीएम और प्रदेश प्रभारी ने गणेश जी को पहनाया भव्य सोने का मुकुट”

रायपुर :  गोलबाजार स्थित भगवान गणेश के पंडाल में एक विशेष धार्मिक अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने भगवान गणेश की आरती की और उन्हें 750 ग्राम सोने का भव्य मुकुट पहनाया। यह अवसर विशेष था, क्योंकि यहाँ की गणेश प्रतिमा को 115 वर्षों से पूजा जा रही है और पिछले 35 वर्षों से व्यापारी वर्ग की ओर से हर साल भगवान गणेश को सोने का मुकुट पहनाया जा रहा है। इस साल, इस परंपरा के अंतर्गत, भगवान गणेश को एक शानदार स्वर्ण और रत्न जड़ित मुकुट पहनाया गया, जो उनके सौंदर्य को और बढ़ा देता है।

सीएम विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें गर्व है कि इस बार भगवान गणेश को इस भव्य मुकुट से सजाने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में खुशहाली, सुख और समृद्धि की कामना करना है। इस मौके पर उन्होंने भगवान गणेश से प्रार्थना की कि छत्तीसगढ़ के हर घर में समृद्धि और खुशहाली आए।

श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल के पदाधिकारी केदार गुप्ता ने बताया कि यह मुकुट दर्शनों के लिए खुला रखा जाएगा, ताकि सभी लोग भगवान गणेश के इस विशेष रूप को देख सकें। उन्होंने यह भी बताया कि यह पूरे भारत में पहला पंडाल है, जहां भगवान गणेश की प्रतिमा को सोने के मुकुट से सजाया गया है। समिति के सदस्यों ने सोने के मुकुट को एक अलग और विशेष अनुभव प्रदान करने के लिए इस विचार को अपनाया, जो इस क्षेत्र के गणेश उत्सव को और भी खास बना देता है। रायपुर के गोल बाजार में गणेश उत्सव की विशेष मान्यता है और यह सोने का मुकुट समारोह उसकी गरिमा को और बढ़ाता है।

यह भी पढ़े:  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हिन्दी दिवस पर दी महत्वपूर्ण सौगात