कोलकाता रेप कांड: ममता बनर्जी का इमोश्नल दांव, धरने पर बैठे डॉक्टर्स से बोलीं- “मैं आपके साथ हूं, CM पद की चिंता नहीं”
कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर विरोध में बैठे जूनियर डॉक्टर्स से मिलने शनिवार, 14 सितंबर 2024 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद धरना स्थल पर पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को काम पर लौटने के लिए भावनात्मक अपील की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य विभाग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के बीच पहुंचीं। “वी वांट जस्टिस” के नारों के बीच ममता बनर्जी ने कहा, “मैं आपकी पीड़ा समझती हूं और आपके साथ हूं। मुझे मुख्यमंत्री पद की कोई चिंता नहीं है। मैंने भी अपने छात्र जीवन में बहुत आंदोलन किए हैं। हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है और इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।”
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “मैं सीबीआई से मांग करती हूं कि इस केस के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। आप लोग काम पर लौट आएं, मैं वादा करती हूं कि आपकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।”
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि डॉक्टरों के सड़क पर होने की वजह से वह खुद भी कई रातों से सो नहीं पाई हैं और पहरेदार की तरह हर पल जाग रही हैं। उनका यह इमोशनल संदेश जूनियर डॉक्टर्स को काम पर लौटने के लिए राजी करने का एक प्रयास था।