चंबल संभाग में आफत की बाढ़, 34 साल बाद ओवरफ्लो हुआ बैसली डेम

भिंड |   मौसम के मिज़ाज’ से  भिंड जिले में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त  हो गया है | जिले में चारों तरफ बाढ़ का कहर नजर आ रहा है, गोहद तहसील में भी बैसली डेम ओवर फ्लो हो गया है जिसके कारण गोहद सहित निचले इलाकों के कई गांव में भरा पानी, लोगों अपनी जीवन बचने के लिए जान पर खेलकर भी सड़क पार कर रहे है,

वही   34 साल बाद ओवर फ्लो वैसली डेम बना दर्शको का केंद्र जान दांव पर लगा कर देखने पहुंच रहे लोग | गोहद क्षेत्र में बाढ़ से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार  लगा रहे है, कई गावों में मुख्य मार्गो से संपर्क टूटा गया है हुआ है, लोगों जीवन बचने के लिए लगातार रेस्क्यू टीम बचाव कर में लगी हुई है

गोहद विधायक केशव देसाई ने बाढ़ प्रभावित प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से वह संपर्क बनाए हुए हैं और प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रही है।  कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ असित यादव सहित स्थानीय प्रशासन ने भी पहुंचकर वहां के बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण किया और  लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की भी बात कही।