इमरान खान की बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी, 9 साल बाद करेंगे फिल्मों में कमबैक
लंबे समय से स्क्रीन से दूर रहे एक्टर इमरान खान जल्द ही अपने फैंस को खुशखबरी देने वाले हैं। 9 साल के ब्रेक के बाद, इमरान फिल्मों में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबर है कि वह अपने मामा आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनने वाली पहली ओटीटी फिल्म में नजर आएंगे।
स्क्रिप्ट की तलाश हुई खत्म, रोमांटिक कॉमेडी से होगी वापसी
सूत्रों के मुताबिक, इमरान लंबे समय से एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में थे, जो उनकी वापसी के लिए सही हो। अब वह स्क्रिप्ट उन्हें मिल गई है। यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी होगी, जिसे दानिश असलम निर्देशित करेंगे। दानिश ने इससे पहले इमरान के साथ ‘ब्रेक के बाद’ का निर्देशन किया था। फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों में शुरू होने की संभावना है, हालांकि अभी तक फिल्म की कहानी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

आमिर खान प्रोडक्शंस और ओपन एयर फिल्म्स का बड़ा प्रोजेक्ट
आमिर खान प्रोडक्शंस इस फिल्म को ओपन एयर फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है। इमरान खान की फिल्मों में वापसी उनके मामा आमिर खान के साथ हो रही है, जो खुद इंडस्ट्री के सबसे सफल प्रोड्यूसरों में से एक हैं।
इमरान की आखिरी फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ के बाद लंबा इंतजार
इमरान खान की आखिरी फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ 2015 में आई थी, जिसके बाद वह लंबे समय तक स्क्रीन से गायब रहे। बीच में खबर आई थी कि वह अब्बास टायरवाला की एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आएंगे, लेकिन प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही रद्द हो गया। इमरान ने उस वक्त कहा था कि वह ऐसे किरदार में नहीं दिखना चाहते जो बंदूक उठाकर दूसरों की समस्याएं सुलझाए।
इमरान का करियर और सबसे बड़ी हिट
इमरान खान ने 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ में बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 1992 में ‘जो जीता वही सिकंदर’ में भी काम किया। उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘डेल्ही बेली’ रही, जो 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने उन्हें नए आयाम दिए और उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई।
मुख्य अभिनेता के रूप में इमरान खान को 2008 में आमिर खान ने ‘जाने तू या जाने ना’ से लॉन्च किया था। अब एक बार फिर उनकी वापसी उसी प्रोडक्शन हाउस के साथ हो रही है जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहली बार मौका दिया था। फैंस उनकी इस नई फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
