AAP ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, देखे लिस्ट
मंगलवार को आम आदमी पार्ट ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। बता दें कि आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट सोमवार को जारी की गई थी। इससे पहले आप के हरियाणा प्रदेश सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा था कि अगर गठबंधन पर बात नहीं बनता है तो वह सोमवार की शाम तक ही सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देंगे। हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी ने ऐसा नहीं किया है, जिससे अभी भी गठबंधन की उम्मीद नजर आ रही है। आप ने पहली लिस्ट में 20 जबकि दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम हैं। इसमें सधौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हावा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल, बरवाला से छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से आभास चंदेला का नाम घोषित किया गया है।
