अमरनाथ-यात्राः 2024 के सुचारू संचालन के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्य सचिव ने समीक्षा की

नई दिल्ली : जम्‍मू-कश्‍मीर में मुख्‍य सचिव अटल दुल्लू ने कल वार्षिक श्री अमरनाथजी यात्रा-2024 के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की विस्‍तृत समीक्षा की।

बैठक में नागरिक और पुलिस प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भागीदारी की। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक, प्रशासन सचिव, संबंधित उपायुक्‍त और अन्‍य विभागों के प्रमुख तथा श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड और सीमा सड़क संगठन, मौसम विभाग, दूरसंचार सेवा प्रदाता और आपदा प्रबंधन एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

मुख्‍य सचिव ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्देशों के परिदृश्‍य में पहलगाम और बालटाल मार्ग पर सीमा सड़क संगठन द्वारा किए गए मरम्‍मत कार्यों का जायजा लिया। उन्‍होंने तीर्थ यात्रियों के लिए तम्‍बू और लंगर का आयोजन करने के लिए सुरक्षित स्‍थानों का सीमांकन करने की बात कही।

मुख्‍य सचिव ने तीर्थ यात्रियों के लिए निर्बाध नि:शुल्‍क सेवा प्रदान करने में स्‍वास्‍थ्‍य, जल शक्ति, परिवहन, मौसम विभाग और अन्‍य विभागों द्वारा किए गए कार्यों की भी समीक्षा की।