केंद्र ने टमाटर के मूल्य में और कमी की, आज से 70 रुपए प्रति किग्रा की दर से मिलेगा

नई दिल्ली : केंद्र ने टमाटर के मूल्य में और कमी की है। आज से राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ- एनसीसीएफ और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ- नेफेड द्वारा यह 70 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा।
उपभोक्ता मामलों के विभाग ने एनसीसीएफ और नेफेड को टमाटर की कीमत में कमी के रूझान को देखते हुए इसे 70 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचने का निर्देश दिया है। पहले एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा टमाटर 90 रुपए प्रति किलोग्राम बेचा गया था और इसके बाद 16 जुलाई से 80 रूपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया था।
पिछले महीने टमाटर की खुदरा कीमत में रिकॉर्ड बढोतरी को देखते हुए उपभोक्ता कार्य विभाग के निर्देश पर एनसीसीएफ और नेफेड ने प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों से बिक्री के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद शुरू की थी। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई से शुरू हो गई थी।