उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किए; सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में मध्यप्रदेश अव्वल

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्‍ली में चौथे राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार प्रदान किये। जल शक्ति मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार 2022 के लिए संयुक्त विजेताओं सहित 11 श्रेणियों में कुल 41 पुरस्‍कारों की घोषणा की थी।

सर्वश्रेष्ठ राज्‍य की श्रेणी में मध्य प्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ जिले की श्रेणी में ओडिशा के गंजम जिले को पुरस्कृत किया गया।

तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले की जगन्‍नाथपुरम ग्राम पंचायत को श्रेष्ठ ग्राम पंचायत के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रत्‍येक पुरस्कार विजेता को एक प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी और नकद राशि सम्मान स्वरूप दी गई।