अगले 36 घंटों में चक्रवात बिपरजॉय के धीरे-धीरे और तेज होने तथा अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढने का अनुमान
नई दिल्ली : पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बना गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया और गोवा से लगभग 740 किलोमीटर पश्चिम, 750 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित रहा।
अगले 36 घंटों में इसके धीरे-धीरे और तेज होने तथा अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढने का अनुमान है। इसके प्रभाव से आज पूर्वी मध्य अरब सागर और पश्चिम मध्य अरब सागर के आस-पास के इलाकों में तेज हवाएं चली। दक्षिण अरब सागर के क्षेत्रों में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहने की आशंका है।
भारतीय मौसम विभाग ने 13 जून तक पूर्व मध्य और उससे सटे पश्चिम मध्य अरब सागर में और 12 से 14 जून के दौरान उत्तर और आसपास के मध्य अरब सागर में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।