मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वरिष्ठ लोगों को वायुयान से तीर्थयात्रा पर भेजने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है
भोपाल : मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वरिष्ठ लोगों को वायुयान से तीर्थयात्रा पर भेजने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। यात्रियों का पहला जत्था आज भोपाल हवाई अड्डे से उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा।
32 तीर्थयात्रियों का यह जत्था इंडिगो की उडान से प्रयागराज के लिए रवाना होगा। इन तीर्थयात्रियों में 24 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। वर्ष 2012 में इस योजना की शुरूआत की गई थी। अब तक सात लाख 80 हजार से अधिक बुजुर्ग लोग विशेष रेलगाडियों के माध्यम से तीर्थयात्रा कर चुके हैं।
