देश छोड़ दो इमरान खान’, आर्मी एक्ट से बचने के लिए PTI चीफ को सेना का ऑफर
पाकिस्तानी आर्मी ने पूर्व पीएम इमरान खान को पाकिस्तान छोड़ने का ऑफर दिया है, सेना ने कहा कि देश नहीं छोड़ा तो आर्मी एक्ट का सामना करने के लिए तैयार रहो

पाकिस्तान : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लाहौर के जमान पार्क में इमरान खान के आवास के बाहर पंजाब पुलिस का हाई वोल्टेड ड्रामा चल रही है। PTI चीफ का घर छावनी में तब्दील हो चुका है। पंजाब पुलिस ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। और धीरे-धीरे उनके घर के बाहर हलचल तेज होती नजर आ रही है।
इमरान ने आतंकियों को दी शरण’
पंजाब सरकार के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर आरोप लगाया है कि पंजाब में लाहौर कोर कमांडर (जिन्ना हाउस) में आगजनी करने वाली लोगों इमरान खान ने अपने घर जमान पार्क में शरण दे रखी है। पंजाब सरकार का आरोप है कि इमरान खान ने करीब 30-40 आतंकियों को शरण दे रखी है।
लाहौर के जमान पार्क में PTI प्रमुख का आधिकारिक आवास है, जिसे पुलिस ने अब छावनी में तब्दील कर दिया है। पंजाब सरकार के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर के आतंकियों को शरण देने वाले बयान के बाद ही पुलिस एक्शन में आ गई और इमरान खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया। इसी ऑपरेशन के तहत पंजाब पुलिस कार्रवाई करेगी।
