मंत्रिमण्‍डल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना अगले छह महीने और बढाने की मंजूरी दी

नई दिल्ली :- सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना की अवधि को और छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब इस वर्ष सितंबर तक लाभार्थियों को इस योजना के तहत सहायता मिलेगी।

यह घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को पहले की तरह इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। उन्‍होंने कहा कि देश की शक्ति देश के हर नागरिक में निहित है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस शक्ति को और सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार ने इस योजना की अवधि बढ़ाई है।

इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2020 में हुई थी और यह विश्‍व भर में सबसे बढ़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है। योजना का पांचवां चरण इस माह के अंत में समाप्‍त होना था।

सरकार इस योजना पर अभी तक दो सौ 60 लाख करोड़ रुपए व्‍यय कर चुकी है और सितंबर 2022 तक इस पर 80 हजार करोड़ रुपए और खर्च होंगे।

इस योजना के जरिए राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले प्रत्‍येक लाभार्थी को हर महीने पांच किलोग्राम अनाज नि:शुल्‍क प्राप्‍त हो रहा है।