जम्मू् कश्मीर के उपराज्यपाल ने वैष्णो देवी में मची भगदड़ की घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि यह घटना आज तड़के दो बजकर 45 मिनट पर हुई। अस्‍पताल में दाखिल 16 घायलों में से नौ को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने एक ट्वीट में बताया कि उन्‍होंने गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्‍हें घटना के बारे में अवगत कराया। आज की भगदड़ की घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

जांच समिति की अध्‍यक्षता गृह विभाग के प्रधान सचिव करेंगे, जबकि जम्‍मू के अपर पुलिस महानिदेशक और मंडल आयुक्‍त इस समिति के अध्‍यक्ष होंगे।

इस बीच, सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। सिन्‍हा ने बताया कि वह आज तड़के से ही स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। वे घायल तीर्थ यात्रियों से मुलाकात के लिए अस्‍पताल गए। उन्‍होंने डॉक्‍टरों और वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मरीजों की बेहतर संभव देखभाल करने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह घटना की प्रारंभिक जानकारी लेने के लिए माता वैष्‍णो देवी भवन पहुंचे।

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्रद्धालुओं की मृत्‍यु पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के निकट संबंधियों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।